Games News

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने आईपीएल से जुड़ी मीडिया और संचालन परिषद संबंधी गतिविधियों के लिए प्रत्येक सत्र की अपनी 10 लाख डालर [पांच करोड़ रुपये] की मांग ठुकराए जाने के बाद मंगलवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड पर निशाना साधा।
तेंदुलकर समेत सात भारतीय आस्ट्रेलिया रवाना



तेंदुलकर समेत सात भारतीय आस्ट्रेलिया रवाना
मुंबई। आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले वहां की परिस्थितियों में  ढलने के लिए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर समेत भारतीय टेस्ट टीम के  सात खिलाड़ी गुरुवार को आस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए।





विंडीज को मिली पहली जीत
रवि रामपाल [4/57] की जोरदार गेंदबाजी के आगे रोहित शर्मा [95] की खेली गई जुझारू के बावजूद अंतिम ओवरों [7 ओवर में 93 रन] में लुटाए रनों के कारण भारत तीसरे वनडे में लक्ष्य का पीछा नहीं कर सका और विंडीज के हाथों 16 रनों से हार गया।
                                     

कैरेबियाई टीम को बल्लेबाजी का न्योता
अहमदाबाद। पांच मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत के कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने टास जीतकर वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। भारत पहले दो मैच जीतकर 2-0 से आगे है सीरीज जीतने से महज एक विकेट दूर है।

वेस्टइंडीज के लिए सीरीज में वापसी करने के लिए यह आखिरी मौका है। भारतीय टीम में वरुण आरोन की जगह अभिमन्यु मिथुन को शामिल किया गया है। भारत ने इससे पहले दोनों मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की थी।

जानिए क्रिकेट मैचों का ताजा स्कोर अपने मोबाइल से, मेसेज बॉक्स में जाकर टाइप कीजिए icri और भेज दीजिए 57272 पर।

सहवाग ने नेट अभ्यास में नहीं लिया हिस्सा
रविवार 04 दिसम्बर 2011

सहवाग ने नेट अभ्यास में नहीं लिया हिस्सा

अहमदाबाद। भारतीय कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने रविवार को वैकल्पिक अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया जबकि टीम के पांच अन्य सदस्य वेस्टइंडीज के खिलाफ सोमवार को होने वाले तीसरे वनडे से पूर्व आज यहां पहुंचेंगे।

मोटेरा के सरदार पटेल गुजरात स्टेडियम के आउटडोर नेट पर जिन खिलाडि़यों ने अभ्यास नहीं किया उनमें रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, गौतम गंभीर, विराट कोहली और वरुण आरोन शामिल हैं। ये सभी विशाखापट्टनम में दूसरे वनडे के बाद ब्रेक लेकर अपने अपने घर गए थे। भारत के जिन खिलाडि़यों ने आज नेट पर पसीना बहाया उनमें विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल, आलराउंडर रविंद्र जडेजा, सुरेश रैना, राहुल शर्मा, अभिमन्यु मिथुन, उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन, विनय कुमार और मनोज तिवारी शामिल रहे। पहले दो मैचों में केवल 12 और दो रन की पारी खेलने वाले पार्थिव ने नेट पर एक घंटे से अधिक समय बिताया। भारत पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे चल रहा है और कल यहां जीत सीरीज में उसे निर्णायक बढ़त दिला देगी।

https://picasaweb.google.com/100949345207818668194/December15201102